Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingराज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बीकानेर की टीमों ने रचा इतिहास

राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बीकानेर की टीमों ने रचा इतिहास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अजमेर के केकड़ी में 15 से 18 फरवरी तक आयोजित 33वीं सब जूनियर (बालक/बालिका) राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बीकानेर टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार सब जूनियर बालिका वर्ग में गोल्ड ओर बालक वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं।

बीकानेर जिला कबड्डी संघ के सचिव राजेन्‍द्र राठौड़ ने बताया कि बालिका वर्ग की टीम में खिलाड़ी आईना, रेवन्ती, रामकिन्य, गुंजन जाखड, रवीना, मोनिका, अनीता, वसुंधरा, आरज़ू, मीरा, लिछमा, ममता शामिल रही। इी तरह बालक वर्ग की टीम में राकेश, करण , विशाल, बीरबल, संदीप चौधरी, नन्दलाल, जितेन्द्र जाखड़, राहुल गोदारा, सुनील भाम्भू, रुद्राक्ष चौधरी, मोहन लाल टीम कोच रेखाराम भाम्भू, मनोज कुमार आर्य शामिल रहे।

टीमों की सफलता पर विभिन्‍न खेलों से जुड़े सदस्यों केके व्यास, कर्नल जॉनी थॉमस, सुधीर शर्मा, बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़, दानवीर सिंह भाटी, क्रिकेट कोच दिलकान्त सिंह माचरा, हनुमान सेवग, दिलीप सिंह माचरा, राजपाल कुलहरी, केवल चन्द मिरोज, अमित चौधरी, ऋषिराज सिंह शेखावत, मक़बूल हुसैन सोढ़ा, सीता राम सियाग, भागीरथ गोदारा, नजारा परवीन, कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनियां, पहलवान महावीर कुमार सहदेव, विजयप्रकाश ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एव शुभकामनाएँ दी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular