Monday, May 13, 2024
Hometrendingपुष्‍करणा सावा 18 को, विष्‍णु रूपी दूल्‍हों को मिलेंगे कई आकर्षक पुरस्‍कार

पुष्‍करणा सावा 18 को, विष्‍णु रूपी दूल्‍हों को मिलेंगे कई आकर्षक पुरस्‍कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पुष्‍करणा सावा-2024 को लेकर शहरभर में उत्‍साह का माहौल है। आपको बता दें कि 18 फरवरी को इस सामूहिक सावे के अवसर पर बड़ी संख्‍या में विवाह होंगे। सावे के मद्देनजर 18 फरवरी को श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामूहिक सावा व्यवस्था समिति के मुख्य मंच, मोहता चौक में 4.30 बजे से आने वाले विष्णु रूपी दूल्हों को नगद राशि एवं आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शनिवार को समिति के प्रधान कार्यालय में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास व पुजारी बाबा द्वारा समिति द्वारा दिए जाने वाले स्मृति चिन्हों का लोकार्पण किया गया।

समिति अध्यक्ष ओंकारनाथ हर्ष ने बताया कि सायं 4.30 बजे के बाद प्रथम आने वाले विष्णु रूपी दूल्हे को 11 हजार, द्वितीय दूल्हे को 7 हजार व तृतीय विष्णु रूपी दूल्हे को 5 हजार रुपए नगद राशि के साथ समिति संस्थापक स्व. श्री शंकरलाल हर्ष स्मृति चिन्ह व स्मृतिशेष राजतिलक जोशी  के स्मृति में राजअलंकरण यादगार पल से सम्मानित किया जाएगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि हमारे समाज से ही अन्य समाजों ने सामूहिक विवाह की प्रेरणा ली है, मेरा समाज के लोगों से अपील है कि निश्चित समय व मुहूर्त पर ही विवाह पूर्ण करें व मिलनी की जो रस्म है वो सिर्फ एक नारियल देकर पूर्ण करें।

पुजारी बाबा ने कहा कि लुप्त हो रही परम्परा को जीवित रखने के लिए यह संस्था सराहनीय कार्य कर रही है। यह सम्मान समाज के युवाओं को विष्णु रूपी दूल्हा बनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। इस अवसर पर दिलीप जोशी, श्रीनारायण आचार्य, महेश व्यास, एन.डी. रंगा, सुरेन्द्र व्यास, शिवकुमार रंगा, बलदेव व्यास, हीरालाल हर्ष, सत्यपाल पुष्करणा, महेन्द्र पुष्करणा, बसंती हर्ष, राजेन्द्र जोशी, भरत पुरोहित, सुमन ओझा, राहुल जोशी सहित अनेक समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।

साथ ही शनिवार सायं को 6.30 बजे बाद से बारहगुवाड़ चैक से गणेश परिक्रमा छींकी में कन्या को समाजसेविका स्मृतिशेष भीखी देवी पुरोहित की स्मृति में उनके सुपुत्र एडवोकेट अनिल पुरोहित के द्वारा स्मृति चिन्ह व श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामुहिक सावा व्यवस्था समिति के द्वारा साड़िया वितरित की गई। वहीं, वर को समाजसेवी स्मृतिशेष श्रीनाथ व्यास एवं सरला व्यास की स्मृति में स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। बारहगुवाड़ चौक से जो भी गणेश परिक्रमा निकली उनका राबड़िया पिलाकर सत्कार किया गया। इस अवसर पर डेहरू माता सेवा समिति के शंकर पुरोहित, पवन पुरोहित, अनिल पुरोहित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular