Sunday, April 20, 2025
Hometrendingअन्‍तर जिला सिविल सेवा खेलकूद बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीकानेर टीम रही उपविजेता

अन्‍तर जिला सिविल सेवा खेलकूद बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीकानेर टीम रही उपविजेता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान राज्‍य पंच अन्‍तर जिला सिविल सेवा खेलकूद की बैडमिन्‍टन प्रतियोगिता 12 से 14 नवम्‍बर 2022 तक कार्मिक विभाग के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई।

बीकानेर जिले की बैडमिन्‍टन टीम मैनेजर विनय गोस्‍वामी ने बताया कि पुरुष वर्ग की टीम वीरेन्‍द्र सिंह राठौड (कप्‍तान) गणेश पुरोहित, पवन गहलोत, पवन घोडेला, कुलदीप खडगावत, नरेश शर्मा एवं डॉ आयुष की टीम ने क्‍वाटर फाइनल में बूंदी जिले की टीम को 3-1 से तथा सेमीफाइनल में बांसवाडा जिले को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रविष्‍ट हुई।

फाइनल मुकाबले में बीकानेर जिले की बैडमिंटन टीम जयपुर मुख्‍यालय से कडे संघर्ष के पश्‍चात 2-3 उपविजेता रही। इस अवसर पर जिला कलक्‍टर बीकानेर द्वारा बीकानेर टीम को उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular