बीकानेर abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत् तरंग चावला का चयन किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा के स्ट्रीम एसएक्स में हुआ है। तरंग के पिता डॉ. गौरव चावला डूंगर कॉलेज में कैमिस्ट्री के एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर और माता डॉ. सीमा चावला बेसिक कॉलेज में उप-प्राचार्या के पद पर कार्यरत है।
सिंथेसिस के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 3 नवंबर को किया गया था। परीक्षा में हजारों की संख्या में विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र में अध्ययन के लिए नेशनल रिसर्च केन्द्रों पर भेजा जाएगा। विद्यार्थियों को रिसर्च में खर्च तथा यूजी कोर्स में 5000 रुपए , पीजी कोर्स में 7000 रुपए मासिक फैलोशिप भारत सरकार की ओर से दी जायेगी। उन्होनें बताया कि अंतिम शॉर्टलिस्ट विद्यार्थियों की सूची साक्षात्कार के बाद निकाली जाएगी।