Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : पीबीएम अस्‍पताल में ऐसे उधड़ रही लापरवाही की परतें...एक और...

बीकानेर : पीबीएम अस्‍पताल में ऐसे उधड़ रही लापरवाही की परतें…एक और हादसा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पीबीएम अस्‍पताल में कमरों की छतों से प्‍लास्‍टर गिरने का सिलसिला जारी है। अस्‍पताल के टीबी विभाग के सामान्य वार्ड की छत का प्लास्टर गिरने का मामला सामने आया है। प्‍लास्‍टर गिरने से वार्ड में एकबारगी भगदड़ सी मच गई। बताया जा रहा है कि अचानक गिरे प्लास्टर से एक रोगी चोटिल हो गया।

जानकारी के अनुसार टीबी होस्पीटल की छत में पहले ही दरारें आई हुई है। सीलन के कारण पूरी छत्त कमजोर हो चुकी है। छत का प्लास्टर सोमवार को भरभरा कर गिर गया, जिस वक्त हादसा हुआ उस जब सीनियर डॉक्टर राउण्ड पर थे। जो अचानक हुए इस हादसे से सकते में आ गया। इस दरम्यान अस्‍पताल के नर्सिग स्टाफ कर्मियों ने मौके पर घायल हुए रोगी को इलाज के लिये ट्रोमा सेंटर भेजा और पीबीएम प्रशासन को हादसे की सूचना दी। बाद में अस्‍पताल प्रशासन की टीम ने मौके का जायजा लेकर ऐहतियात के तौर पर वार्ड को खाली करवा लिया।

बीकानेर : मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों-कॉम्पलेक्स में पार्किंग गायब, कहां हैं सिस्‍टम ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गनीमत रही कि प्लास्टर का पूरा मलबा मरीज के ऊपर नहीं गिरा, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। बता दें कि पीबीएम अस्पताल में कई बार छत की प्लास्टर गिरने की शिकायतें मिल चुकी है। अस्पताल के कई वार्ड जर्जर पड़े हैं, जो कि कभी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

24 दिसंबर तक राजस्थान की जेल में ही रहेंगी बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस! कांग्रेस नेता ने कहा …

बीकानेर : रानी बाजार के इस क्षेत्र में पहुंची पुलिस, पढ़े पूरी खबर

शिक्षा मंत्री आज बीकानेर में करेंगे शिक्षकों से संवाद, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular