Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : कैंसर के मरीजों को गुलाब के फूल थमा कर विद्यार्थियों...

बीकानेर : कैंसर के मरीजों को गुलाब के फूल थमा कर विद्यार्थियों ने ऐसे जताया अपनापन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के एनएसएस क्लब के विद्यार्थियों ने स्थानीय आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर में भर्ती कैंसर के मरीजों को गुलाब के फूल भेंट किए तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Rnb Global University
Rnb Global University
Rnb Global University Students
Rnb Global University Students

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उपस्थित चिकित्सकों तथा मरीजों से बातचीत की और उनको उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी भी ली। चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ चिकित्सकों तथा मरीजों ने इस कार्य के लिए फोरम के सभी सदस्यों की सराहना की।

“आई एम एंड आई विल”

आपको बता दें कि पूरे विश्व में 4 फरवरी को हर साल विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2020 के लिए विश्व कैंसर दिवस का थीम है “आई एम एंड आई विल”अर्थात मैं कैंसर से ग्रसित हूं और मैं इसे हराऊंगी/हराऊंगा। कैंसर की बीमारी से खुद को टूटने न देने के संकल्प को कायम रखने के लिए इस थीम को रखा गया है।

कैंसर के खिलाफ लड़ने के लिये रणनीति बनाने की ओर सरकारी और गैर-सरकारी स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र, डबल्युएचओ के द्वारा सभी प्रयासों को याद करने के लिये पूरे विश्व में 4 फरवरी को हर साल विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसे कुछ नयी रणनीतियों की योजना के साथ ही कुछ नये कार्यक्रमों को लागू करने के लिये मनाया जाता है जो इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने में मदद करता है।

ये कार्यक्रम वार्षिक आधर पर कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शामिल केन्द्रीय अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण (यूआईसीसी) और दूसरे प्रमुख स्वास्थ्य संगठन की देखरेख में आयोजित किया जाता है।

बीकानेर में जेल भरो आंदोलन 14 को, इससे पहले होगी भूख हड़ताल…

बीकानेर : 1 फरवरी को सरपंच के लिए की गई आरक्षण व्यवस्था पूर्ववत सर्वमान्य होगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular