








बीकानेर Abhayindia.com शास्त्री नगर स्थित रावत अस्पताल मे ईएनटी सेवाओं का विस्तार करते हुए आधुनिक सेवाओं से युक्त ओपीडी शुरू किया गया।अस्पताल की डायरेक्टर ज्योत्सना रावत ने बताया डॉ. मधुबनी रावत अपने अनुभव व ज्ञान से गुणवत्तापूर्ण ईएनटी संबंधित नियमित उपचार और सर्जरी करेंगी। पंडित सूरज गौतम द्वारा हवन व पूजन कर ओपीडी की सेवाओं का शुरू किया गया।
वरिष्ठ डॉक्टर राकेश रावत ने बताया 19 साल से रावत अस्पताल अपनी सेवाएं दे रहा और आगे भी आधुनिक उपकारणों व मशीनो जैसे माइक्रोस्कोपी, एंडोस्कोपी, लैरींगोस्कोपी और ऑडियोलॉजी इत्यादि से और बेहतर सेवा देने को प्रयासरत रहेगा।





