




बीकानेर abhayindia.com राजस्थान राज्य सब जूनियर बालक एवं बालिकाओं की राज्य चैंपियनशिप 21 से 23 फरवरी तक बीकानेर में आयोजित की जाएगी। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद बिसात पर आमने सामने खेलने का राज्य स्तर पर पहला आयोजन बीकानेर में होगा।
प्रतिभागियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में उदयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर,कोटा ,अलवर, 12 बांरा, जयपुर, बीकानेर सहित अब तक 50 खिलाडयि़ों से प्रविष्टि प्राप्त हुई है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में चयनित प्रथम चार खिलाड़ी 4 मार्च से दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।बीकानेर जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता श्याम पैलेस (गंगाशहर रोड ) के हॉल में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में कुल 25000 रुपए पुरस्कार राशि विजेताओं में बांटी जाएगी। बीकानेर से चयनित प्रथम चार खिलाड़ी हर्षवर्धन स्वामी ऋषि मुधड़ा,दक्ष सांखला,आशीष स्वामी और बालिका वर्ग में प्रिया सांखला,सोनाली प्रजापत एवं ईशा हर्ष चयनित हुए हैं, प्रतियोगिता सात चक्रीय चक्रीय स्विस पद्धति से खेली जाएगी जो फिडे नियमों के अनुरूप होगी।





