







बीकानेरabhayindia.com जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को श्याम पैलेस में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने किया।
इस अवसर पर न्यायाधीश महेश शर्मा, चैपरमेन एस एल. हर्ष व नरपत सेठिया भी मौजूद थे। इससे पूर्व राज्य शतरंज सघ के अध्यक्ष महावीर रांका ने अध्यक्षता की।
जिला सचिव अनिल बोडा ने बताया कि सभी खिलाडिय़ों के भोजन की व्यवस्था महावीर रोका की ओर से नि:शुल्क की गई है। प्रतियोगिता में एक दर्जन से भी अधिक जिलों के कुल 91 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मंगलवार को प्रतियोगिता में तीन चक्र खेले जाएंगे। प्रतियोगिता की मुख्य निर्णायक नवल गुप्ता, रामकुमार व नरेंद्र श्रीमाली है। कल 3 चक्र खेले जाएंगे।



