Saturday, January 18, 2025
Hometrendingबीकानेर : बीकेईएसएल के खिलाफ परकोटे में धरने से हुआ आंदोलन का...

बीकानेर : बीकेईएसएल के खिलाफ परकोटे में धरने से हुआ आंदोलन का आगाज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बिजली सेवाओं के नाम उपभोक्‍ताओं के हितों पर कुठाराघात करने के आरोपों को लेकर बीकेईएसएल के खिलाफ शहर में अब विरोध के स्‍वर तेज होने लगे हैं। कर्मचारी नेताओं, जनप्रतिनिधियों के साथ अनेक प्रबुदधजनों व उपभोक्‍ताओं ने शनिवार को यहां नत्‍थूसर गेट के बाहर गोकुल सर्किल पर एकदिवसीय धरना दिया है।

धरनार्थियों को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता रामकुमार व्‍यास ने कहा कि बीकेईएसएल के साथ 20 वर्ष का एग्रीमेंट पूर्ववर्ती सरकार ने किया था। उक्‍त कंपनी आरईआरसी, राज्‍य सरकार के नियमों को न मानकर अपने नियम लगाकर बीकानेर शहर के बिजली उपभोक्‍ताओं को इंसेटिव राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। व्‍यास ने कहा कि बीकानेर शहर में लगभग 2 लाख उपभोक्‍ता हैं, उनमें से 40 प्रतिशत उपभोक्‍ता ऐसे हैं जो नियमित तिथि से सप्‍ताह व 10 दिन पहले बिल जमा करवाते हैं तो उपभोक्‍ताओं को 0.15 प्रतिशत व 0.35 प्रतिशत राशि उसके अगले बिल में इंसेटिव के रूप में दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। व्‍यास ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने वर्ष 2017 में धरना प्रदर्शन के बाद यह वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार आने पर निजीकरण निरस्‍त कराया जाएगा, लेकिन अब वे अपना वादा भूल गए हैं।

धरनार्थियों को नरसिंह दास व्‍यास, पं. किसन ओझा (घंटी महाराज), शंकर लाल पुरोहित, पूर्व पार्षद नरेश जोशी, रासु महाराज जोशी, पीयूष पुरोहित, ईश्‍वर दास रंगा, योगेश पालीवाल, रामदेव ओझा, राधाकिशन ओझा, दीपक चांवरिया, द्वारका दास ओझा, राजेश पुरोहित आदि ने भी संबोधित करते हुए बीकेईएसएल की नीतियों की आलोचना करते हुए एग्रीमेंट निरस्‍त कराने की मांग की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular