Saturday, March 1, 2025
Hometrendingबीकानेर : श्रीदिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट ने उठाया मेडिकल किट वितरित करने...

बीकानेर : श्रीदिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट ने उठाया मेडिकल किट वितरित करने का बीड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के महामारी के चलते श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट की तरह से किये जा रहे सेवा क्रम के तहत आज मीडिया, पुलिस अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ एवं दूध व सब्जी की दुकान पर आमजन को एक हज़ार स्वास्थ्य किट निःशुल्क वितरित किये गए। अध्यक्षा डॉ प्रीति गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट की एम्बुलेंस में घूम-घूम कर इन्हें वितरित किया।

किट में हिमालय कंपनी का साबुन सेट, कॉटन मास्क, हेड कैप, ग्लव्स आदि समान को पेपर बैग में डाल कर जन की सुरक्षा में लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए ट्रस्ट अब तक पंद्रह हजार से ज्यादा मास्क व अन्य सामग्री का वितरण प्रशासन व आमजन को  वितरित करचुका है।

सीएम गहलोत को वीसी में व्यापार उद्योग अध्यक्ष राठी दिये ये सुझाव…

सेवा कार्य अभी भी निरंतर जारी है। डॉ प्रीति गुप्ता ने बताया कि इस युद्ध के विरुद्ध सेवा में ट्रस्ट के सहयोग के लिए  एडवोकेट बाल कृष्ण शर्मा, पुष्पा दम्माणी, रोहित श्रीमाली, सुलोचना गोठवाल, ज्योति शर्मा, लक्ष्मी राठी , सुमन राठी व कविता वर्मा का डॉ गुप्ता ने आभार प्रकट किया।

13 करोड़ 73 लाख की लागत से कोलायत में बिछेगा, 74 कि.मी. ग्रामीण सड़कों का जाल – मंत्री भाटी

बीकानेर : मुरलीधर कॉलोनी के सेक्टरों में सेनेटाइजर की मुहिम

Bikaner Lockdown ने लगाई मृत्युभोज जैसी कुरीति पर लगाम

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular