Bikaner. Abhayindia.com एनडी मॉडर्न स्कूल में जिला स्तरीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में जैन पब्लिक स्कूल ने और 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में बीबीएस ने लड़कों के वर्ग में खिताब जीते। लड़कियों के वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हर्षों का चौक ने दोनों ही वर्गो में खिताब जीता। व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाडियों का दोनों ही वर्गो में बीकानेर की टीम में चयनित किया गया हे।
सभी विजेताओं को पुरस्कार अतिथि एसएल हर्ष, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, विद्यालय निदेशक संतोष व्यास ने प्रदान किए। बीडी हर्ष तथा महेंद्र आचार्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।
विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र रंगा तथा सुनील हर्ष ने मेहमानों का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर निर्णायकों बुलकी हर्ष, आनंद व्यास, मुकेश जैन, डॉक्टर कृष्णा आचार्य का भी निदेशक संतोष व्यास ने सम्मान किया।अ
निल बोड़ा ने बताया की बीकानेर की चारों ही टीमें बहुत मजबूत है और राज्य प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करेगी। एसएल हर्ष ने नन्हे बच्चों को कई बारीकियों के बारे में बताया। अनिल बोड़ा ने कोच हर्षवर्धन हर्ष को दोहरे खिताब की बधाई देते हुए लगातार उनकी अच्छी कोचिंग की सराहना की।