Wednesday, November 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : दुर्गाष्टमी पर हुआ विशेष पूजन, बंगाली मंदिर पहुंची विधायक सिद्धि...

बीकानेर : दुर्गाष्टमी पर हुआ विशेष पूजन, बंगाली मंदिर पहुंची विधायक सिद्धि कुमारी का हुआ अभिनंदन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शारदीय नवरात्रा में बुधवार को दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया गया। मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुए, तो घरों में भी कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। जयपुर रोड स्थित वैष्णोधाम मंदिर में कन्या पूजन किया गया। नत्थूसर गेट स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में विशेष शृंगार पूजन किया गया। वहीं नत्थूसर गेट बाहर स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में विशेष पूजन किया गया। मंदिर में गुरुवार को कन्याओं का पूजन किया जाएगा।

दुर्गापूजा महोत्सव परवान पर…

बंगाल की तर्ज पर बीकानेर शहर में भी दुर्गापूजा महोत्सव की धूम है। कई स्थानों पर देवी प्रतिमा स्थपित की गई है। मोहता चौक, रत्ताणी व्यास चौक, नत्थूसर गेट, बेनीसर बारी, चौथानी ओझा चौक के अलावा रानी बाजार में चौपड़ा कटला के पीछे स्थित प्राचीन बंगाली मंदिर में दुर्गापूजा महोत्सव के बुधवार को अष्टमी पूजन किया गया।

विधायक का अभिनंदन

अष्टमी पूजन के मौके पर बंगाली मंदिर में अष्टमी पूजन के मौके पर पहुंची पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी का बीकानेर बंगाली संस्थान की ओर से अभिनंदन किया गया। इस दौरान उप महपौर राजेन्द्र पंवार भी मौजूद रहे। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी ने बीकानेर में बीते 75 साल से निवास कर रहे बंग समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला।

अध्यक्ष ने विधायक कोटे से मंदिर भवन का जीर्णोद्वार कराने का आग्रह किया। अध्यक्ष ने विधायक के समक्ष रोष जाहिर करते हुए कहा कि मंदिर परिसर के समीप ही कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है, इससे हर समय गंदगी रहती है। मंदिर परिसर में सरकारी स्कूल भी संचालित है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बबलू कुमार पुरकैत, सचिव समीर कांति पाल, कोषाध्यक्ष रिंकू मुखर्जी, अेली घोषाल, संध्या मुखर्जी, पुलक मुखर्जी, राजेश पाडुई, बिश्वजीत घोषाल, सुजॉय आश, संदीप शाह, भानु बनर्जी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular