Saturday, January 18, 2025
Hometrendingबीकानेर : ताकि पुजारियों को नहीं आए परेशानी, मुहैया कराई आर्थिक मदद...

बीकानेर : ताकि पुजारियों को नहीं आए परेशानी, मुहैया कराई आर्थिक मदद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर-जयपुरAbhayindia.com मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपन गुजर-बसर करने वाले पुजारी परिवारों के लिए कोरोना काल में गुजारा करना दुभर हो रहा है।

इसको देखते हुए विप्र सेना एवं सोबर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में विप्र संबल योजना के तहत मंदिर के पुजारियों को 2100 रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है। इस योजना की शुरूआत जयपुर से की गई।

इसी कड़ी में राज्य के सभी जिलों में आगामी दिनों में यह सहायता दी जाएगी। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पवन सारस्वत ने बताया कि ब्राह्मण समाज के मुख्य स्तंभ, हमारे मंदिरों के यह पुजारी जिन्हें कोराना काल में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इस देखते हुए विप्र सेना के प्रमुख सुनीत तिवारी एवं सोबर ग्रुप ने बीते दिनों सिविल लाइंस स्थित गौतम अस्पताल में डॉ. शिव गौतम एवं पदाधिकारियों की ओर से 2100 रुपए की आर्थिक सहायता पुजारियों को दी गई।

विप्र सेना की ओर से अब तक 90 से अधिक पुजारियों को नकद राशि की सहायता पहुंचाई गई है। इस अवसर पर रजनीकांत सारस्वत, सम्पत लाल ओझा, रवि प्रकाश आचार्य, मदन गोपाल जोशी, प्रवीण कुमार राजपुरोहित आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular