








बीकानेर abhayindia.com शुक्रवार दोपहर में शहर के एक युवा को प्लाज्मा की अति आवश्यकता होने पर बीकानेर ब्लड सेवा समिति के पास केस आया। चंचल शर्मा ने तुरन्त प्रभाव से अपने साथ रक्तदाता सिद्धार्थ को साथ लिया और उनका एंटीबॉडी चेकअप करवाने रक्तकोष पीबीएम पहुँच गए।
इसमें रक्तदाता सिद्धार्थ जोशी का प्लाज्मा टेस्ट पॉजिटिव आने पर दो जीवन बचाने का पावन मौका मिला, आप रवि व्यास पारीक जी की प्रेरणा से ब्लड बैंक गए। आपने आज एक घर का चिराग बुझने से बचाकर समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने आज प्लाज्मा योद्धाओं और रक्तदाताओं को प्रशंसा की और इसके साथ ही समिति द्वारा कुल 26 प्लाज्मा दान से 52 जीवन बचाने का कार्य पीबीएम ब्लड बैंक द्वारा किया गया। प्लाज्मा दान ज्यादा से ज्यादा करके आप मरीजों को सकारात्मक ऊर्जा और उनको काफी हद तक राहत दे सकते है। प्लाज्मा दान के दौरान पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ मनोज सैनी, डॉ विकास सर और समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोडा), कार्यकारिणी सदस्य चंचल शर्मा और मुकुल डागा उपस्थित रहे।





