








बीकानेर Abhayindia.com नत्थूसर गेट के बाहर स्थित चतोलाई श्मसान भूमि में मास्टर धने सिंह राठौड़ की स्मृति में आज श्रमदान किया गया।
श्मसान भूमि की नियमित देखरेख करने वाले सूरजा महाराज के आग्रह पर राठौड़ के परिजनों, संसोलाव आगोर समिति के सदस्यों एवं नगर निगम के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से झाडिय़ों की कटाई की, साफ-सफाई कर कचरा उठाया।
इस मौके पर पार्षद विजय सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इस श्मसान भूमि का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। इस मौके पर मदनमोहन छंगाणी सहित समिति के सदस्य शामिल हुए।





