







बीकानेर Abhayindia.com मरु क्षेत्रीय परिसर भा.कृ.अनु.प-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान में अविकानगर निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने दो दिवसीय दौरा किया।
इस दौरान कोटड़ा(माधोलाई) गांव में किसान प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इसमें निदेशक तोमर किसानों से रूबरू हुए। उन्होंने भेड़पालकों को उच्च तकनीक के बारे में अवगत कराया। साथ ही भेड़पालकों को अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत बनाए गए भेड़ आवासों का उद्घाटन किया गया।
भेड़ पालकों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान किया। साथ ही भेड़पालन को एक लाभकारी व्यवसाय बनाने के तकनीकी गुर बताए। साथ ही मरु क्षेत्र में नीम, खेजड़ी, कीकर सहजन आदि के पेड लगाने के लिए किसानों प्रोत्सहित किया। इसके साथ ही भेड़ों के उचित मूल्य लेने के लिए सहकारिता आधारित वितरण व्यवस्था अपनाने की सलाह दी। मगरा परियोजना के पीआई डॉ.आशीष चौपड़ा ने परियोजना के तहत चयनित किसानों को नस्ल सुधार के लिए उन्नत नस्ल के मगरा मेंढ़ों का भेड़पालकों में वितरण किया। मरु क्षेत्रीय परिसर के प्रभागाध्यक्ष डॉ.एच के नरुला निदेशक का स्वागत करते हुए केन्द्र की गतिविधियों के बारे में बताया।



