Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : बस-बोलेरो भिड़ंत में सात की मौत, पांच जख्‍मी

बीकानेर : बस-बोलेरो भिड़ंत में सात की मौत, पांच जख्‍मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में गांव पलाना के पास मंगलवार सुबह बस और बोलेरो में हुई भिड़ंत में सात जनों की मौत हो गई, जबकि पांच जने जख्‍मी हो गए, जिन्‍हें पीबीएम अस्‍पताल रैफर किया गया है। हादसे में मरने वालों की शिनाख्‍त की जा रही है। बहरहाल, एक जने की शिनाख्‍त रतनगढ निवासी रतन कुमार के रूप में की गई है।

Bikaner Road Accident
Bikaner Road Accident

घटना के अनुसार बीकानेर से देशनोक जा रही एक खाली मिनी बस देशनोक से बीकानेर सवारियां लेकर आ रही एक बोलेरो जीप से भिड़ गई। मिनी बस व बोलेरो जीप में हुई इस सीधी टक्‍कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्‍य चार लोगों की मौत अस्‍पताल पहुंचने के बाद हुई। बोलेरो में सवार कुछ सवारियों से मिले आईडी कार्ड के अनुसार कुछ सवारियां चूरू जिले के रतनगढ इलाके के किसी गांव की थीं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद से एएसपी सुनील कुमार व पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं।

बीकानेर : कोलायत मेले में विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular