Thursday, November 14, 2024
Hometrendingबीकानेर : किसान भवन की दुर्दशा देखकर कलक्टर ने ऐसे दिखाया सख्‍त...

बीकानेर : किसान भवन की दुर्दशा देखकर कलक्टर ने ऐसे दिखाया सख्‍त लहजा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के किसान भवन की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंडी सचिव को सख्त लहजे में हिदायत दे डाली। उन्‍होंने कहा कि किसान भवन को जिस मकसद के लिए बनाया गया था, वह उस के अनुरूप संचालित होना चाहिए। यह किसान भवन अपने मूल स्वरूप में आना चाहिए। कृषि ऊपज मण्डी में मूंगफली सहित अपनी फसल की बिक्री के लिए आने वाले काश्तकारों को रहने और भोजन आदि की समुचित व्यवस्थाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए सभी आधारभूत सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसका संचालन करने वाला ठेकेदार अगले 15 दिनों में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दें। इस भवन में आधारभूत सुविधाएं और साफ-सफाई बेहतर हो जाए, यह सब सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अगर संपूर्ण कार्य ठीक से नहीं हुए तो मंडी सचिव के विरुद्ध भी राजकीय सेवा नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह सख्त निर्देश जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बुधवार को किसान भवन की दुर्दशा देखने के बाद दिए। कलक्टर ने कहा कि वर्ष 2011 में किसान भवन की जो स्थिति थी, उसी मूल स्थिति में अगले 15 दिन में आना चाहिए। भोजन की व्यवस्था भी किसान कलेवा योजना के तहत होनी चाहिए।

जिला कलक्टर ने किसान भवन का पूरा निरीक्षण किया और वहां लगे पलंग और गद्दों को देखकर देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इतने छोटे और गंदे व फटे हुए और गंदे बिस्तरों पर कोई भी कैसे सो सकता है। उन्होंने भवन के कमरों में सीलन, रंग उतरने और दीवारों को पहुंची क्षति भी नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडी सचिव को निर्देश दिए कि पूरे भवन की साफ-सफाई और मरम्मत का कार्य वर्तमान ठेकेदार से करवाए। उन्होंने सभी कमरों को खोलकर देखा तो नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कमरे इतने गंदे रखोगे, किसान यहां कैसे रूकेगा।

पंजिका का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किसान भवन में ठहरने वालों के लिए संधारित होने वाली पंजिका को भी देखा और यहां कौन-कौन ठहरा था, यह किस तरह के व्यक्ति थे, इसके बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने संचालक को निर्देश दिए कि यहां कमरों और हॉल में रुकने का किराया आदि भवन के मुख्य दरवाजे पर चस्पा किया जाए।

लगाये जाये किसान कलेवा योजना के बोर्ड

जिला कलक्टर ने कहा कि कृषि मंडी के मुख्य स्थानों पर किसान कलेवा योजना का बोर्ड भी लगाए जाएं। किसान भवन में किसानों ठहराने के लिए बहुत ही नॉमिनल चार्ज लिया जाए ताकि काश्तकारों को अगर रात अथवा दिन में रुकना पड़े तो वे यहां रुक सके।

राजस्‍थान : कैबिनेट बैठक में हुए कई महत्‍वपूर्ण फैसले

राजस्थान के इन जिलों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार, अलर्ट जारी

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular