








बीकानेर Abhayindia.com असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम यानि की एनसीडी के संदर्भ में जयपुर से आए डब्ल्यूएचओ के अधिकारी डॉ.पीयूष गुप्ता ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा कॉलोनी, तिलक नगर व बीछवाल का निरीक्षण किया।
उन्होंने मुख्यत कैंसर, डायबिटीज व उच्च रक्तचाप जैसे नॉन कम्युनिकेबल डीजीज के संबंध में स्क्रीनिंग बढ़ाने व ऑनलाइन डाटा संधारण के लिए कार्मिकों को निर्देश दिए गए। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ.लोकेश गुप्ता, जिला एनसीडी समन्वयक इंद्रजीत सिंह ढाका व आईएचसीआई के संजय कुमार के साथ स्टॉफ को मोबाइल ऐप में डाटा संधारण के लिए आमुखीकरण किया गया। गौरतलब है कि एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की असंक्रामक रोगों को लेकर नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है जिससे संबंधित डाटा आशा-एएनएम के ‘सिंपल’ एप व एमओ पोर्टल की ओर से ऑनलाइन दर्ज करने का कार्य जारी है। दल द्वारा संबंधित क्षेत्र में डेंगू रोकथाम को लेकर जारी सर्वे, एंटी लार्वा व एंटी एडल्ट गतिविधियों की भी समीक्षा की गई।





