बीकानेर abhayindia.com जयपुर रोड पर एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर में बीती देर रात भभकी आग ने जमकर तबाही मचाई। गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि तो नहीं हुई,लेकिन फर्नीचर समेत खासा साजों सामान जल गया। आग लगने के वक्त ट्रेनिंग सेंटर में काफी लोग मौजूद थे, जिन्हें पुलिस और दमकल दस्ते ने बाहर निकाला।
व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी गोविन्दसिंह चारण ने बताया कि दो मंजिला बने एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर के इस भवन में बिजली का लोड बढने के कारण हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिस वक्त आग भभकी उस वक्त बैंक में मौजूद तमाम लोग कमरों में सो रहे थे। आग लगने के बाद चौकीदार ने शोर शराबा मचाया तो सारे लोग जाग गये और इस दौरान व्यास कॉलोनी पुलिस और दमकल दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका था। पुलिस ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया। हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गये और घटना का जायजा लिया। आग की चपेट में आने से कमरों के फर्नीचर, पंखे, एसी, फ्रिज समेत खासा कीमती सामान जल गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी भी आगजनी के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे।
राजस्थान भाजपा : सरकार के खिलाफ इसलिए कर रहे आंदोलन की तैयारी, 14 जून को….
राजस्थान कांग्रेस : बड़े फेरबदल की तैयारी, करारी हार के बाद अब कार्यकर्त्ताओं में ऐसे भरेंगे जोश….