







बीकानेर abhayindia.com संत मीराबाई की पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर भक्ति संध्या व दोपहर में कवि सम्मेलन होगा।
आयोजन से जुड़े मीराबाई धोरा ट्रस्ट के मिलन गहलोत ने बताया कि इसमें स्थानीय कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। रात को भजन सत्संग होगा। सम्मेलन दोपहर २:00 बजे शुरू हो जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है।



