Thursday, February 27, 2025
Hometrendingबीकानेर भाजपा देहात ने 27 में से 16 मंडलों में घोषित किए...

बीकानेर भाजपा देहात ने 27 में से 16 मंडलों में घोषित किए अध्यक्षों के नाम

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने 27 में से 16 मंडलों पर अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। श्रीडूंगरगढ़ देहात अध्यक्ष पद का दायित्व महेन्द्र सिंह तंवर लखासर को दिया गया है। मोमासर का दायित्व नरेश सारस्वत जैसलसर को सौंपा गया है।

इसी तरह नोखा देहात में पवन राठी, नोखा शहर में गंगाराम पांडिया, कालू में गणपतदास स्वामी, लूणकरणसर में प्रकाशनाथ, रूणियाबास में रामनिवास खींचड़, धीरेरा में राकेश नायक, महाजन में साजन पुरोहित, पूगल में डूंगर राम सेन, दंतौर में रिंकू कंवर शेखावत, छत्तरगढ़ में मुकेश शर्मा, बीछवाल में तोलाराम कूकणा, जांगलू में मस्ताना राम पूनिया, पांचू में करणाराम कुम्हार, मुकाम में मांगू सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular