बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सोशल मीडिया में इन दिनों बीकानेर में सितम्बर में भर्ती रैली होने की खबर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, बीकानेर में सितम्बर में ऐसी कोई भर्ती रैली नहीं होने जा रही है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने सोशल मीडिया पर सितम्बर 2018 में बीकानेर में भर्ती रैली की खबर को मिथ्या बताया है। देवड़ा ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की मिथ्या खबर के मद्देनजर कमान अधिकारी, 123 पैदल पलटन (प्रादेशिक सेना) ग्रेनेडियर्स, पि 934323 मार्फत 56 एपीओ ने एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बीकानेर में सितम्बर माह में इस प्रकार की किसी भर्ती रैली का आयोजन नहीं किया जएगा, जबकि व्हाट्सऐप आदि सोशल मीडिया पर सितम्बर में बीकानेर में भर्ती की मिथ्या खबर फैल रही है।