








बीकानेरAbhayindia.com इन दिनों डेंगू का प्रकोप हर क्षेत्र में कहर बरपा रहा है। इसको देखते हुए बीकाणा ब्लड सेवा समिति ने अपने रक्तदाताओं की मदद से निरंतर पीडि़तों की सेवा कर डेंगू रोगियों को प्लेटलेट्स दान कर रही है।
समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी के अनुसार बुधवार देर रात 01 बजे समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने अपनी प्लेटलेट्स दान कर एक नवयुवक की जिंदगी बचाई और रात 2 बजे आएं दो अलग-अलग मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की मांग आने पर ब्लड बैंक में मौजूद समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम, कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार ने अपनी प्लेटलेट्स एसडीपी दान देने की इच्छा जताई। किसी अनजान व्यक्ति को प्लेटलेट्स या रक्त की आवश्यकता हो तो वह समिति के फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज पर सम्पर्क कर सकते है।





