बीकानेर Abhayindia.com बीकानेरी कलाकार की टीम ने आज नगर स्थापना दिवस अलग अंदाज में मनाया।
टीम के सदस्यों ने झुग्गी झौपड़ी में रहने वाले लोगों तक राशन पहुंचाया। टीम की फाउंडर दीपिका बोथरा ओर फतेह मोहम्मद ने बताया टीम निरंतर सेवा के प्रकल्प करती है।
लॉकडाउन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए उन्हें कच्चा राशन भामाशाहो कि मदद से वितरित किया गया है। झुग्गी के बच्चों के साथ स्थापना दिवस मनाया। उन्हें अल्पाहार और मास्क वितरित किए गए।
इस दौरान सुषमा बिस्सा, विनय हर्ष,बजरंग सिंह, स्नेहा नारंग,जैन इमाम,रोहित बिस्सा,जय सिंह, बिट्टू सिंह, विशाल मेहरा, आफताब खान, नीतू आचार्य, अजय सिंह आदि मौजूद थे।