







बीकानेरAbhayindia.com शहर में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। इसके प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर भरसक प्रयास करा है, प्रशासन की ओर से डेेंगू के खिलाफ जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
इसके बाद भी डेंगू पीडि़तों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात को देखते हुए नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता महावीर रांका ने पहल की है।
शुक्रवार को रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की और से शहर के लिए पांच नई फोगिंग मशीनों की शुरुआत की गई। इन मशीनों से टीम महावीर रांका शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर फोगिंग करेगी। इस मौके पर नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई मशीनों से फोगिंग कर इसकी शुरुआत की। इस मौके पर विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने कहा की रांका ट्रस्ट सेवा के कार्य में सदैव आगे रहता है। इन मशीनों से सरकारी प्रयासों में भी सहयोग होगा और डेंगू की महामारी से बीकानेर मुक्त होगा। महावीर रांका ने कहा की ट्रस्ट की और से शहर में आवश्कता के अनुसार मशीनें भेजी जाएगी। ताकि मच्छरों से निजात मिल सके। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बताया कि डेंगू के मामले अधिक बढ़ रहे हैं, ऐसे में सजग रहते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा। खासतौर पर गंदा पानी एकत्र नहीं हो ताकि मच्छरों भी न फैले। मच्छरों से निजात मिले इसके लिए दो छोटी व एक बड़ी फोगिंग मशीन की व्यवस्था की गई है। भाजपा के राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज पहले दिन इंदिरा कॉलोनी, शिवबाड़ी, रांगड़ी चौक, सिंगियों का चौक, सेवगों का चौक आदि क्षेत्रों में फोगिंग की गई।
शर्मा के अनुसार मच्छरजनित क्षेत्रों में फोगिंग करवाई जाएगी। इस सम्बन्ध में हैल्प लाइन नम्बर 92144 72816 भी जारी किए गए हैं। उक्त नम्बरों पर कॉल करके फोगिंग करवाई जा सकती है। इस मौके पर ओम राजपुरोहित, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, तेजाराम राव, टेकचन्द यादव, अर्जुनसिंह पडि़हार, जय उपाध्याय, रामचन्द्र सैन, नरेन्द्र भादाणी आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि कोरोना काल में भी महावीर रांका की टीम ने शहर में सेवा कार्य में भागीदारी निभाई थी।
गौरतलब है कि कोरोना काल में भी महावीर रांका की टीम ने शहर में सेवा कार्य में भागीदारी निभाई थी।



