








बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड टीकाकारण किया जा रहा है।
जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कई संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर टीकाकरण शिविर लगा रही है। शनिवार को राजीव यूथ क्लब के तत्वावधान में पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में नौ स्थानों पर टीकाकरण महाअभियान के तहत शिविर लगाए गए।
जस्सोलाई स्थित जनेश्वर भवन में टीकाकरण शिविर का आगाज ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जो लोग 45 वर्ष से बड़े है उनको अवश्य रूप से टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने राजीव यूथ क्लब के प्रसासों की सराहना की। कल्ला ने कहा कि राजीव यूथ क्लब मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना को लेकर भी लोगों में जागरुकता लाए। इस योजना में 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा करवा सकते है। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सुकुमार कश्यप ने कहा कि वर्तमान में वैक्सीन की कमी है, जल्द ही वैक्सीन और आ जाएगी, उसके बाद टीकाकरण अभियान ओर तेज किया जाएगा। राजीव यूथ क्लब के संरक्षक डीपी पीचिसया ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।
टीका अवश्य लगवाएं…
राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने अभय इंडिया से बातचीत में कहा कि टीकाकरण का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले, इसके लिए यूथ क्लब लगातार प्रयासरत है, आज नौ जगह पर शिविर लगाए गए है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश अग्रवाल(कालू) ने लोगों से टीका लगवाने का आह्वान किया।
कांग्रेस नेता राजकुमार किराड़ू ने कहा कि केन्द्र सरकार दूसरे देशों में वैक्सीन भेजने की बजाय अपने देश को उपलब्ध कराए। ताकि यहां के लोगों केा फायदा मिल सके। साथ ही सरकार को चाहिए कि अब टीका जो 18 साल के युवाओं को भी लगना चाहिए इसके लिए गाइड लाइन जारी करें। उन्होंने आमजन से मास्क लगान और गाइड लाइन की पालना करने की अपील की।





