Thursday, May 15, 2025
Hometrendingबीकानेर:पीएस इंवेसमेंट्स की प्रगति योजना, सिमरन रही विजेता...

बीकानेर:पीएस इंवेसमेंट्स की प्रगति योजना, सिमरन रही विजेता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com वित्त सेवा प्रदाता कम्पनी पीएस इंवेसमेंट्स की प्रगति योजना के तहत अप्रैल माह के प्रदर्शन के अनुसार प्रगति एसोसिएट्स को उत्साहित करने के लिए लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। इस लक्की ड्रा की विजेता सिमरन राव रही।

पीएस इंवेसमेंट्स के सेल्स हैड दीपक व्यास ने बताया कि नव वित्त वर्ष में प्रगति एसोसिएट्स को लक्ष्य प्राप्ति के लिए उत्साहित करने के क्रम में हर महीने अलग-अलग तरह के कॉन्टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। अप्रैल माह में 32 इंच की एलईडी टीवी का बम्पर ड्रा घोषित किया था । इसी तरह मई महीने के प्रदर्शन के अनुसार प्रगति एसोसिएट्स का बम्पर ड्रा जून महीने के पहले सप्ताह में निकाला जाएगा और इस बार का उपहार फिटबिट स्मार्ट वॉच रहेगा।

कम्पनी के फाउंडर एवं बिजनेस हैड पीयूष शंगारी ने बताया कि गत एक साल से कोविड दौर में जहां लोगों के रोजगार पर संकट खड़ा हो रहा है। कम्पनी ने प्रगति जैसा कार्यक्रम शुरू करके लोगों के लिए घर बैठे धनोपार्जन का एक और साधन उपलब्ध करवाने की कोशिश की है। इस कोशिश का नतीजा यह है कि अब तक 100 से अधिक प्रगति एसोसिएट्स कंपनी से जुड़कर सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं जिसमें न केवल उन्हें तत्कालिक इनकम होती है बल्कि लाइफटाइम पेसिव इनकम का लाभ भी मिलता है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular