








बीकानेर abhayindia.com वेटरनरी कॉलेज में कार्यरत एक संविदाकर्मी विनोबा बस्ती निवासी अशोक कुमार (45) की दुर्घटना में हुई मौत के बाद उनके परिजनों व संविदाकर्मियों ने मुआवजा देने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया है।
घटना के अनुसार मंगलवार की शाम को बाइक की टक्कर से अशोक कुमार की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के परिजन व समाज के लोग पीबीएम मोर्चरी के आगे बाइक सवार युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है। इन लोगों की मांग है कि पहले टक्कर मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पंचायत चुनाव को लेकर इस तिथि से लागू होगी आचार संहिता, खर्च सीमा…
संविदाकर्मियों का कहना है कि संविदाकर्मी अशोक कुमार वेटरनरी कॉलेज से ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहा था कि वेटरनरी कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र अपनी प्लसर बाइक को लापरवाही से चलाते हुए अशोक को टक्कर मार दी। जिससे अशोक की मौत हो गई। मृतक अशोक के पुत्र सुनील कुमार ने बीछवाल पुलिस थाने में आरजे 03 एएस 5243 बाइक सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पाकिस्तान जा रहा पानी मिलेगा राजस्थान को, पीएम मोदी ने किया था एलान





