Monday, November 25, 2024
Hometrendingबीकानेर : प्राइवेट स्‍कूल संचालक एडीईओ से मिले, बोले- अब तो कर...

बीकानेर : प्राइवेट स्‍कूल संचालक एडीईओ से मिले, बोले- अब तो कर दो भुगतान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com स्‍वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल संभाग अध्यक्ष कोडाराम भादू के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (ADEO) सुनील बोड़ा से मिलकर निजी विद्यालयों की समस्याओं के संबंध में वार्ता की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि लंबे समय से निजी विद्यालयों को आरटीई का भुगतान नहीं हो रहा है इसको लेकर निजी विद्यालय संचालकों में गहरा रोष व्‍याप्‍त हो रहा है। जिले की कई स्कूलों की शिक्षा सत्र 2017-18 की द्वितीय किश्‍त बकाया चल रही है। इसी के साथ शिक्षा सत्र 2018- 19 की ज्यादातर स्कूलों की प्रथम व सभी विद्यालयों की दूसरी किश्‍त बकाया है, उसका भुगतान करवाया जाए। इस पर एडीईओ सुनील बोड़ा ने बिंदुवार प्रतिनिधिमंडल को अवगत करवाया तथा जल्द भुगतान करवाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने जिले की कई स्कूलों को मान्यता क्रमोन्नति के लिए पैनल दल द्वारा मान्यता की अनुशंसा किये जाने के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अनुशंसा नहीं किए जाने पर स्कूल संचालकों ने रोष व्यक्त किया। इस पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ही बता पाएंगे।

प्रतिनिधिमंडल ने बाद में शिक्षा निदेशालय में संबंधित अन्‍य अधिकारियों से मिलकर उन्हें भी स्थिति से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में श्योप्रकाश जाखड़, हनुमान सिंह, शिवकरण कड़वासरा, विनोद विश्नोई, गोपाला राम बेनीवाल, दवेशंकर दुबे, सुरजाराम, कानाराम, हीराराम मेघवाल, एसएस सोढा आदि शामिल रहे।

बीकानेर : कोलायत मेले में विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू

बीकानेर : बस-बोलेरो भिड़ंत में सात की मौत, पांच जख्‍मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular