








बीकानेर abhayindia.com राजस्थान असंगठित कामगार कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक भाटी के निर्देशानुसार राजस्थान असंगठित कामगार कॉंग्रेस की बीकानेर इकाई द्वारा आज पी.सी.सी के पूर्व सदस्य साजिद सुलेमानी, स्टेट प्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. विजय आचार्य, वरिष्ट कॉंग्रेस नेता एन.डी.कादरी, जिलाध्यक्ष जाकिर नागौरी के नेतृत्व में पंडित धर्मकांटे के पास शिविर लगाकर पोस्ट कार्ड अभियान आरंभ किया गया।
इस अवसर पर अनेक मजदूरो ने पोस्ट कार्ड लिखा और प्रधानमंत्री से रोजगार देने व सभी असंगठित कामगारों की जीविका बचाते हुए, सभी असंगठित कामगारों का पंजिकरण करे, उन्हे आर्थिक सहयोग अविलम्ब करे, सभी को राशन दे तथा मजदूरों के बेंक खातों में नगद राशि दिलवाने ओर जिन मजदूरो को लॉक डाऊन मे निकाला गया उन्हें पुनः नौकरी देने की माँग की गयी।
इस पोस्ट कार्ड अभियान मे शकील स्टार नेता, मुमताज बानो, जितेन्द्र बिस्सा, अत्ता हुसैन, मूलाराम नायक, इमाईल खिलजी, रमेश हाटिला, पवन लोहार आदि कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पोस्ट कार्ड लिखने मे सहायता की।





