Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner Power Cut : 2 सितम्‍बर को विभिन्‍न क्षेत्रों में 1 से...

Bikaner Power Cut : 2 सितम्‍बर को विभिन्‍न क्षेत्रों में 1 से 4 घंटे तक रहेगी बिजली कटौती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में विद्युत रख-रखाव के लिए 2 सितम्‍बर को विभिन्‍न स्‍थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 7.00 से 8.00 बजे तक मौसम विभाग रोड, आश्रम रोड, एम. डी. वी. नगर सामुदायिक भवन, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, ड्यूनेक मोटर्स, जालू ट्यूब वैल का क्षैत्र में बिजली बंद रहेगी।

इसी तरह सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक वृंदावन फेज- 2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2, वृंदावन फेज 1, दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड, ठोलिया डेयरी का क्षैत्र में बिजली बंद रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular