Thursday, May 15, 2025
HometrendingBikaner Politics : परिवर्तन यात्रा 10 को बीकानेर में, नेताओं को सौंपी...

Bikaner Politics : परिवर्तन यात्रा 10 को बीकानेर में, नेताओं को सौंपी जिम्‍मेदारी, साले की होली में होगी आमसभा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी बीकानेर संभाग में परिवर्तन यात्रा का आगाज हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी से पांच सितम्बर को हो गया। अब यह यात्रा 10 सितंबर को बीकानेर शहर में प्रवेश करेगी। इस यात्रा को लेकर जिला भाजपा मुख्यालय में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने जिला पदाधिकारियों से चर्चा कर यात्रा मार्ग तय कर जिला पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी है।

यात्रा बीकानेर में शहर में प्रवेश पर जीवनरक्षा हॉस्पिटल जयपुर रोड, वृंदावन एनक्लेव, हल्दीराम प्याऊ, छः न्याति ब्रह्मण महासभा, मुजियम सर्किल, दीनदयाल सर्किल, उर्मुल सर्किल, पंडित जी पेट्रोल पंप, नयाशहर थाने के पास स्वागत के बाद साले की होली में आमसभा का आयोजन होगा। परिवर्तन यात्रा को लेकर जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है।

शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने जिला समिति की घोषणा की है जिसमें यात्रा जिला संयोजक दीपक पारीक, यात्रा सहसंयोजक कुणाल कोचर, सभा प्रमुख गोकुल जोशी, बाबूलाल गहलोत, अतिथि प्रमुख आनंद सिंह भाटी, भोजन प्रमुख जितेंद्र राजवी, आवास प्रमुख शिवरतन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, वाहन प्रमुख कैलाश बापेउ, प्रचार प्रसार प्रमुख सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास, कार्यालय व मॉनिटरिंग प्रमुख श्याम सुंदर चौधरी, हनुमान सिंह चावड़ा, एडवांस टीम प्रमुख विजय उपाध्याय, जगदीश सोलंकी, यात्रा दिवस प्रमुख नरेश नायक, कौशल शर्मा, मीडिया प्रमुख मनीष सोनी, सोशल मीडिया प्रमुख अंकुश चोपड़ा, आईटी प्रमुख सुशील आचार्य को नियुक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular