बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे दिग्गज नेत गोपाल गहलोत ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को गहलोत ने पूगल रोड, सब्जी मंडी सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ वोट करने का आह्वान किया।
इस बीच राजनीतिक विश्लेषकों में भी यह चर्चा आम हो गई है कि ‘कैंची’ चुनाव निशान के साथ मैदान में उतरे गोपाल गहलोत दोनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में से ज्यादा नुकसान किसको पहुंचाएंगे? जबकि खुद निर्दलीय प्रत्याशी गहलोत कहते हैं कि वे दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों को हराने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। गहलोत ने कहा कि बीकानेर पूर्व सीट पर जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी ऐसी हैं, जो चुनाव जीतने के बाद दुबारा अपने क्षेत्र में ही नहीं आती, वहीं दूसरी ओर नोखा से आए कांग्रेस के पैराशूटर को पहले से ही जानते हैं कि वे चुनाव लडऩे के बाद वापस इलाके में मुड़कर ही नहीं देखते।
गहलोत ने बीकानेर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनकी निष्क्रियता से लोग अब उकता गए हैं। इस बार मतदाता उसी प्रत्याशियों को समर्थन करेगा जो पूरे पांच साल उनके बीच रहता है तथा उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से लड़ता है।
आपको बता दें कि गहलोत भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के टिकट पर विधानसभा के चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार बीकानेर पूर्व से कांग्रेस के टिकट के ये प्रबल दावेदार थे, लेकिन टिकट कट जाने के बाद उन्होंने पूर्व और पश्चिम दोनों ही सीटों से चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया। इनकी मौजूदगी से कांग्रेस और भाजपा के समीकरण भी गड़बड़ा गए हैं।
संघर्ष को त्रिकोणीय बनाने के लिए गहलोत ने दोनों सीटों पर झोंकी ताकत
सीएम के काफिले के सामने लगे गहलोत जिंदाबाद के नारे, सीएम ने कहा…, देखें वीडियो
..जब लोगों ने घेर लिया तो विधायक जोशी बोले- मैं मर जाऊंगा, पीछे नहीं हटूंगा, देखें वीडियो