Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner Politics : पश्चिम विधानसभा सीट से 18, पूर्व से 38 कांग्रेसजनों...

Bikaner Politics : पश्चिम विधानसभा सीट से 18, पूर्व से 38 कांग्रेसजनों ने पेश की टिकट की दावेदारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com राजस्‍थान में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव मोड पर है। प्रत्‍याशियों के चयन की प्रक्रिया के तहत आवेदन प्राप्‍त करने का दौर आज भी चला। कांग्रेस कमेटी के चारों ब्लॉक की बैठक के दौरान बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से बुधवार को सात और नेताओं ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की। इसके साथ ही अब तक इस सीट से 18 टिकटार्थी सामने आ चुके हैं। इससे पहले मंगलवार तक 11 आवेदन प्राप्‍त हुए थे।

इसी तरह बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से अब तक 38 टिकटार्थियों के प्राप्‍त हुए हैं। आज आवेदन करने वालों में कांग्रेस गोपाल गहलोत, मुख्‍यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा, कौशल दुग्‍गड़, अरविंद मिड्ढा, डॉ. राजू व्‍यास जैसे प्रमुख नाम हैं।

बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए टिकटार्थी…

डॉ. बुलाकीदास कल्ला

अब्दुल मजीद खोखर

नितिन वत्सस

गुलाम मुस्तफा

राजकुमार किराडू

गोपाल पुरोहित

आनंद जोशी

अरुण व्यास

रवि पुरोहित

भीखाराम कडेला

सुभाष स्वामी

डॉ. राजू व्यास

लोकेश शर्मा

गोपाल गहलोत

किशन तंवर

राकेश सांखला

नित्यानंद पारीक

दिन मोहम्मद मौलानी

बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से टिकटार्थी…

यशपाल गहलोत

बाबू जयशंकर जोशी

मकसूद अहमद

वल्लभ कोचर

सलीम भाटी

शांतिलाल सेठिया

शशिकांत शर्मा

सुनीता गौड़

गजेंद्र सिंह सांखला

सुमित कोचर

अमीन शाह

सलीम कल्‍लर

संजय आचार्य

गुलाम मुस्तफा

आनंद सिंह सोढा

नगेंद्र पाल सिंह शेखावत

मनोज विश्नोई

शिवरी चौधरी

कर्नल शिशुपाल सिंह

मोहम्मद सलीम सोढा

लोकेश शर्मा

गोपाल गहलोत

कौशल दुग्गड़

डॉ. पी. के. सरीन

प्रहलाद सिंह मार्शल

डी. सी. गहलोत

अरविंद मिड्ढा

लालचंद आसोपा

रिधकरण सेठिया

मनोज गहलोत

अंकुर शुक्ला

नंदलाल जावा

एडवोकेट पिंकी कौशिक

श्याम कुमार तंवर

जितेंद्र सिंह रायसर

जोगेंद्र जोईया

सरिता राठौड़

बनवारी शर्मा

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular