Monday, November 25, 2024
Hometrendingबीकानेर : बाड़ेबंदी में ऐसे फंस गए पार्षद प्रत्‍याशी, इधर बीमारी, उधर...

बीकानेर : बाड़ेबंदी में ऐसे फंस गए पार्षद प्रत्‍याशी, इधर बीमारी, उधर शादियां….   

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनाव के मतदान के बाद अब नतीजों की पेटियां भले ही सीलबंद हो, लेकिन जीत के दावे खुले तौर पर किए जा रहे हैं। भाजपा जहां दुबारा सत्‍तासीन होने का दावा कर रही हैं, वहीं कांग्रेस कड़ी से कड़ी जोड़ने की बात कहते हुए भाजपा पटखनी देने का दावा मजबूती से कर रही हैं।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में बूथवार मतदान की देखें सूची

बहरहाल, दोनों ही पार्टियों ने सभी 80 वार्डों में चुनाव लड़ने वाले अपने प्रत्‍याशियों की बाड़ेबंदी कर दी है, हालांकि कई प्रत्‍याशी अब भी पार्टियों की बाड़ेबंदी की जकड़ में नहीं आ पाए हैं। बताया जा रहा है कि कई पार्षद पार्टी और पार्टी के फैसलों पर अटूट विश्‍वास जताते हुए बाड़ेबंदी से मुक्ति की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। एक प्रत्‍याशी घनश्‍याम गहलोत की पत्‍नी सहित परिवार का एक अन्‍य सदस्‍य बीमार है, लेकिन बाड़ेबंदी से वे भी नहीं बच पाए हैं। यह तो उदाहरण मात्र है। केवल बीमारी ही नहीं, बल्कि शादियों के सीजन के चलते भी प्रत्‍याशियों को बाड़ेबंदी गैरजरूरी लग रही है।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…

इधर, दोनों ही पार्टी के रणनीतिकार बाड़ेबंदी में किसी भी प्रकार की ढील देने को लेकर कोई भी जोखिम उठाने के मूड में नहीं है। पार्षद चुनाव के नतीजे भले ही 19 नवम्‍बर को आने हैं, लेकिन इस दरम्‍यान महापौर के नाम को लेकर भी चिंनन-मनन होना है। लिहाजा कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपने सभी प्रत्‍याशियों को एक छत के नीचे रखते हुए अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पूरी चेष्‍टा से जुटी हुई हैं।

By-Suresh Bora

बीकानेर : भाजपा की ये महिला प्रत्‍याशी पहले “अपनों” के, और अब विरोधियों के आई निशाने पर

बीकानेर : नतीजों से पहले भाजपा-कांग्रेस के रणनीतिकार हुए सक्रिय, प्रत्‍याशियों की बाड़ेबंदी…

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में बूथवार मतदान की देखें सूची

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular