Tuesday, April 15, 2025
Hometrendingबीकानेर : तीन दिन बाजारों में तैनात रहेगी पुलिस, अफसर ऐसे करेंगे निगरानी....

बीकानेर : तीन दिन बाजारों में तैनात रहेगी पुलिस, अफसर ऐसे करेंगे निगरानी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दीपावली के मौके पर शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिले की समूची पुलिस फोर्स शुक्रवार से तीन दिन तक बाजारों में तैनात रहेगी तथा महकमे के अफसर हालातों पर निगरानी रखेंगे।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने शहर में सुरक्षा बंदोबस्‍तों की तमाम जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा को सौंपी है और सहयोग के लिये एएसपी दीपक शर्मा के अलावा सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीओं सदर पवन भदौरिया तथा आरपीएस दीपचंद को लगाया गया है। इसके अलावा शहरभर में दर्जनों गश्ती दल सक्रिय रहेंगे तथा फिक्स पिकेट्स पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। मुख्य मार्गों व पॉश कॉलोनियों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को वर्दी व सादावर्दी में तैनात किया गया।

बीकानेर : दहेज प्रताडऩा के मामले में पति को तीन साल की सजा

इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मियों को भी सादा वर्दी में तैनात किया गया है। इस बार सुरक्षा की दृष्टि से अभी से आरएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है। महिलाओं व बाजार में खरीदारी करने वालों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए 100 आरएसी के जवानों को भीड़भाड़ वाले बाजारों में तैनात किया गया है। हर थाना क्षेत्र से 20-20 जवान तैनात किए गए हैं। लेडी पेट्रोलिंग यूनिट प्रभारी सीरकौर के नेतृत्व के 12 महिला जवान बाजार में वाहन के साथ गश्त कर रही है।

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई टली, गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक 4…

बांग्लादेश टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, रोहित को कप्‍तानी

खासतौर से कोटगेट, कोतवाली, नयाशहर, सदर, जेएनवीसी व गंगाशहर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन से 20-20 अतिरिक्त जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। आरएसी व पुलिस जवान शाम चार बजे से रात 11 बजे तक तैनात रहते हैं। बाजार में खरीदारी कर घर जाने वालों के साथ रास्ते में किसी तरह की वारदात न हो इसके लिए हर थानास्तर पर अतिरिक्त गश्ती दल लगाए गए हैं।

दीपावली पर मुस्‍तैद पुलिस, बाजारों में पैदल गश्‍त शुरू

राजस्‍थान उपचुनाव : मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीती

इतना ही नहीं, त्यौहार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सीएलजी सदस्यों को निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी गई, मुखबिर तंत्र भी सक्रिय कर दिया गया है और जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही के लिये विशेष टीमें बनाई गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular