बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने पांच क्रिकेट बुकियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सवाईसिंह गोदारा व एएसपी पवनकुमार मीणा के निर्देशानुसार जेएनवीसी थाना प्रभारी मनोज माचरा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने गांधी कॉलोनी पवनपुरी निवासी मनोज टाक (34), शीतला गेट के बाहर क्षेत्र निवासी किशन कच्छावा (30), मुक्ताप्रसाद कॉलोनी सेक्टर-14 निवासी नवल किशोर माली (32), मुक्ताप्रसाद कॉलोनी सेक्टर-तीन निवासी श्रीकांत मेहता (33) व जोशीवाड़ा निवासी सुंदरलाल टाक (31) को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी वल्लभ गार्डन क्षेत्र के बजरंग विहार फैज द्वितीय निवासी श्याम सुंदर टाक के मकान पर क्रिकेट बुक चला रहे थे।
पुलिस को मुखबिर के जरिये इसकी इत्तला मिली थी। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाप्रभारी मनोज माचरा सहित उपनिरीक्षक मोटाराम, अनिल, राजेन्द्र, बुधराम, सवाईसिंह, श्रीभगवान व पूजा शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए क्रिकेट बुकियों के पास से 20 मोबाइल, रिकॉर्डर सैट, लाइंन जंक्शन अटैची, केलकुलेटर, एलईडी, लेपटॉप, माइक स्टैंड, रजिस्टर-पेन आदि बरामद किए गए हैं। लेपटॉप व रजिस्टर के आंकड़ों के आधार पर 60-70 लाख रुपए क्रिकेट बुकी पर लगी हुई है। आरोपियों के खिलाफ आरपीजीओ की धारा 3/4, आईपीसी की धारा 420, 120बी व 66 ख आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए बुकियों के तार किनसे जुड़े हुए हैं, पुलिस इसकी भी गहनता से पड़ताल कर रही हैं।
राजस्थानी सिनेमा के दिन फिरेंगे, मंत्री कल्ला ने दिया ये आश्वासन…
सिंह पर सवार होकर आएगी संक्रांति, इन राशियों के लिए रहेगी फलदायी…
युवाओं-किसानों को राहुल की सीख- आप फ्रंटफुट पर खेलें, मोदी बैकफुट पर खेलते हैं…
Rajasthan gets sudden increase in Unemployment, these are the biggest reasons…!