बीकानेर abhayindia.com को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये बुधवार को पुलिस के अभय कमांंड सेंटर में आयोजित शोक सभा में कृतज्ञ पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उनके तेलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांंजलि दी।
शोक सभा में कमांंड सेंटर प्रभारी सीआई ईश्वरानंद ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सीआई विष्णुदत्त विश्रोई राजस्थान पुलिस के निष्ठावान और ईमानदार अधिकारी थे, उनका निधन पुलिस के लिये अपूरणीय क्षति है, हमारीी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। वहीं, पुलिस निरीक्षक मोहनलाल ने कहा कि सीआई विष्णुदत्त विश्रोई होनहार और जनप्रिय पुलिस निरीक्षक थे। उन्होंंने अपनी कार्यशैली से राजस्थान पुलिस का मान बढाया।