





बीकानेर abhayindia.com केन्द्र सरकार के लॉकडाउन-3 को लेकर जारी दिशा-निर्देशो के बाद सोमवार को सड़कों पर बढे वाहनों के काफिलों को देखकर पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। शहर में बीछवाल रोड़, जयपुर रोड़, जैसलमेर रोड़, व्यास कॉलोनी, पवनपुरी समेत गैर कर्फ्यूग्रस्त इलाकों की पॉश कॉलोनिया में बड़ी तादाद में लोग अपने वाहन लेकर निकल पड़े,लॉकडाउन में छूट होने के कारण टैक्सिया भी सड़कों पर आ गई।
सड़कों पर एकाएक बढी वाहनों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिये यातायात पुलिस को अतिरिक्त जाब्ता तैनात करना पड़ा। जानकारी के अनुसार एकसाथ सड़कों पर निकले वाहनों के कारण उरमूल सर्किल पर ट्रेफिक जाम हो गया,इधर म्यूजियम सर्किल और पूगल फांटे पर भी वाहनों की भीड़ से यातयात संचालन गड़बड़ृा गया। जानकारी में रहे कि जिला प्रशासन की ओर से रविवार की शाम जारी प्रेस नोट में अवगत कराया गया था कि कोरोना महामारी को लेकर बीकानेर शहर ऑरेंज जोन में है।
बीकानेर में “मधुशालाएं” गुलजार, ऐेसे टूटे सारे नियम-कायदे…, देखें वीडियो…
ऐसे में राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत शहर में सभी ऑटो रिक्शा, फोरव्हीलर, टैक्सी कैब और दुपहिया वाहनों का संचालन सोमवार से शुरू हो सकेगा। टैक्सी और कैब में एक ड्राइवर और दो यात्री ही सवार हो सकेंगे। वहीं निजी चौपहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा अधिकतम दो यात्री ही बैठ सकेंगे। दुपहिया वाहनों के पीछे एक सवारी ही बिठाई जा सकेगी।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने पान की दुकान खोलने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार
केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों को ज्यादा फायदा मिलेगा। यहां शॉपिंग मॉल को छोड़कर सभी दुकानें व्यापारी खोल सकेंगे। वहीं सभी औद्योगिक एवं निर्माण गतिविधियों का संचालन भी व्यापारी कर सकेंगे। नाई की दुकान को छोड़कर कुरियर और डाक सेवाएं भी बहाल हो जाएगी। कोल्ड स्टोरेज और वेयर हाउस को संचालन करने की अनुमति भी केन्द्र सरकार ने दे दी है।
कोरोना को हराना है : लॉकडाउन के साथ ही शुरू हो गई हलवाई की रसोई, आयुक्त ने भी सराहा काम…





