







लूणकरणसर abhayindia.com कोविड 19 जागरूकता को लेकर आज उपखण्ड अधिकारी और राजस्व तहसीलदार ने कस्बे के मुख्य बाजार में वाहन रैली निकलकर लोगो से समझाइश की।
इस रैली में उपखण्ड अधिकारी भगीरथ साख, ब्लॉक सीएमओ हीराम नाथ सिद्ध, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने आमजन में कोरोना एडवाइजरी तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। उपखण्ड अधिकारी भगीरथ साख ने लोगो को मास्क पहनने,दो गज की दुरी रखने और पात्र व्यक्तियों को वैक्सीनेशन जरूर लगवाने की बात कही। उन्होंने कहा की वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है। आमजन में वैक्सीन के प्रति कोई भ्रांति न रहे। वही उन्होंने कहा की कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
वही कालू ग्राम पंचायत में राजस्व तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा व थानाधिकारी जय कुमार ने अपनी टीम के साथ वाहन रैली निकली और मुख्य बाजार में लोगो को नियमित मास्क लगाने, व्यापारियों से पात्र व्यक्तियों को वैक्सीनेशन जरूर लगवाने की बात कही। वही खारी गांव में वेक्सिनेशन सेंटर पर जाकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और ग्रामीणों से समझाइश की। 45 से 60 वर्ष की आयु के बीमार व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को वैक्सीनेशन जरूर लगवाने के लिए प्रेरित किया। वही मास्क नहीं लगाने वाले व्यापारियों के चालान भी काटे।



