







Bikaner. Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनज़र जागरूकता अभियान के तहत आज बीकानेर पुलिस आवासीय परिसर में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चार साल से लेकर सोलह साल तक के लगभग सौ बच्चों ने भागीदारी निभाते हुए बहुत सुंदर और आकर्षक पेंटिंग्स बनाई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बच्चों की ओर से बनाई गई पेंटिंग्स का अवलोकन किया और काफी देर तक निहारती रही। गौतम ने पेंटिंग्स के लिए बच्चों की खूब सराहना भी। ये पेंटिंग्स अब हर थाने में लगी जागरूकता वॉल पर लगाई जाएगी।



