बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पुलिस थाना कोटगेट ने अहम कार्यवाही करते हुए एक शातिर दुपहिया वाहन चोर को अरेस्ट कर मोटरसाईकिल बरामद की है।
घटनाक्रम के अनुसार, जुगल किशोर भाटी पुत्र मदनलाल भाटी निवासी रानीसर बास ने रिपोर्ट दी की 31 मार्च 2024 को मेरी मोटरसाईकिल कोई अज्ञात आदमी चोरी करके ले गया। एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी सिटी दीपक शर्मा के निर्देशन व वृताधिकारी श्रवणदास संत आरपीएस के सुपरवीजन में थाना क्षेत्र में हो रही दुपहिया वाहन चोरियों को रोकने के थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी की सहायता से उपरोक्त प्रकरण में वांछित मोटरसाईकिल चोर की तस्दीक कर संदिग्ध राजू पुत्र बजरंग गवारिया उम्र 25 साल निवासी गवारियों का मोहल्ला घडसीसर को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उपरोक्त मोटरसाईकिल को चोरी करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया और चोरीशुदा वाहन भी बरामद कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातें भी खुलने की संभावना है।
कार्यवाही करने वाली टीम
मनोज कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोटगेट बीकानेर
प्रवीण हैडकानि 138 कोटगेट बीकानेर
अमृतलाल कानि 879 कोटगेट बीकानेर
अनिल कानि 1375 कोटगेट बीकानेर
सुभाष कानि 1205 कोटगेट बीकानेर