Tuesday, April 22, 2025
HometrendingBikaner Police : अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान जारी, एक और गिरफ्तारी

Bikaner Police : अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान जारी, एक और गिरफ्तारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस सख्‍ती से अभियान चला रही है। अभियान के तहत एक और आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। सदर थाना पुलिस ने आरोपी दानिश लोधी को अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में व एएसपी दीपक शर्मा के निकटतक सुपरविजन में सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन व निर्देशन में सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने कीर्ति स्‍तंभ के पास गणेश होटल वाली गली में आरोपी दानिश लोधी पुत्र जहूर अमहद उम्र 20 साल निवासी पठानों का मौहल्ला फड बाजार के कब्‍जे से एक अवैध देशी कट्टा जब्त किया गया।

कार्यवाही में शामिल टीम…

जगदीश प्रसाद सउनि, अशोक कानि, कैलाश कानि, जगदीश कानि, ईमीचन्द कानि, रवि कुमार कानि, सीमान्त कानि।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular