Monday, September 23, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस ने तस्कर एवं हार्डकोर अपराधियों के घरों पर चलाया बुलडोज़र

बीकानेर पुलिस ने तस्कर एवं हार्डकोर अपराधियों के घरों पर चलाया बुलडोज़र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में भी पुलिस अब बुलडोजर के साथ निकलने लगी है। पुलिस ने आज तीन हार्डकोर अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया। इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर सत्तार खां और उसके दो बेटों सहित तीनों के खिलाफ 20 से ज्यादा मामले हैं। दो और हार्डकोर में सीताराम कस्वां और महेंद्र बिश्नोई शामिल हैं जिनके अतिक्रमणों पर भी बुलडोजर चलाया गया है। पुलिस टीम बुलडोजर के साथ भुट्टों का बास निवासी हिस्ट्रीशीटर सत्तार खां के घर पहुंची। जहां घर के बाहर बनी चारदीवारी और कुछ हिस्से को ढहा दिया। पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सत्तार खां और उनके दो बेटे सिकंदर, साजिद के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।

उन्‍होंने बताया कि 40 वर्षीय सत्तार खां पुत्र मेऊ खान के खिलाफ विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्स, एक्साइज एक्ट आदि के गंभीर मामले भी हैं। सत्तार खां के बेटे सिकंदर अली उर्फ सिकु के खिलाफ 13 मामले हैं। सत्तार खां के 23 वर्षीय बेटे साजिद खां के खिलाफ सात मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।

एक अन्‍य हार्डकोर अपराधी सीताराम कस्‍वां कासवाँ मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सीताराम के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं अन्य जघन्य धाराओं में कुल 9 मुक़दमे दर्ज हैं। इसी तरह हार्डकोर अपराधी ⁠महेंद्र बिश्नोई का भी अवैध अतिक्रमण पुलिस ने ध्वस्त किया। महेंद्र बिश्नोई भी मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न जघन्य धाराओं में कुल 14 मुक़दमे दर्ज हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular