Wednesday, December 25, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस : 10 उप निरीक्षकों के तबादले, अब आएगी निरीक्षकों की...

बीकानेर पुलिस : 10 उप निरीक्षकों के तबादले, अब आएगी निरीक्षकों की लिस्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को तबादलों के अंतिम दिन देर रात्रि एक सूची जारी कर जिला पुलिस के दस उप निरीक्षकों के तबादलें कर दिये, लेकिन जिला पुलिस के निरीक्षकों की बहुप्रतिक्षित तबादला सूची भी लंबित है। संभावना है कि यह सूची मंगलवार देर शाम तक जारी कर दी जायेगी। वहीं सोमवार देर रात जारी की गई उप निरीक्षकों की तबादला सूची में गौरव खिडिय़ा को पुलिस लाईन से जामसर थानाधिकारी लगाया है।

इसी तरह नयाशहर पुलिस थाने में तैनात रहे अनोप सिंह को देशनोक थानाधिकारी का जिम्मा सौंपा है, जबकि देशनोक थानाधिकारी जगदीश प्रसाद को सदर पुलिस थाने व जामसर थानाधिकारी कानाराम को सदर थाने में पदस्थापित किया गया। इसके अलावा आनंद मिश्रा को महाजन से व्यास कॉलोनी, बलवीर सिंह को व्यास कॉलोनी से पुलिस लाईन, जगदीश सिंह को सदर से पुलिस  चौकी मुक्ताप्रसाद, पिंकी गंगवाल को नयाशहर से पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र, महेश कुमार को पुलिस लाईन बीकानेर से सदर, बलवंत सिंह को महिला थाना से अपराध शाखा रेंज कार्यालय में तैनाती दी गई है।

डूडी बिना खेले ही ’आउट’, … तो वैभव गहलोत होंगे आरसीए अध्‍यक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular