Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : संतजनों की वाणी को जनसाधारण तक पहुंचाने का कार्य करते...

बीकानेर : संतजनों की वाणी को जनसाधारण तक पहुंचाने का कार्य करते हैं कविगण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर द्वारा आयोजित पंच दिवसीय जाम्भाणी काव्योत्सव का श्री गणेश करते हुए अकादमी के अध्यक्ष आचार्य कृष्णानंद जी ने बताया कि भारत भूमि ऋषिमुनियों की भूमि रही है यंहा के तपस्वियों, संत महात्माओं ने जो जो अच्छी बातें समाज को बताई उन सब बातों को जनसाधारण तक पहुंचाने का कार्य कविगण करते हैं।

आचार्य श्री ने पंचदिवसिय काव्योत्सव के प्रथम दिन के “अखिल भारतीय युवा कवि सम्मेलन का श्री गणेश करते हुए ये उदगार व्यक्त किये।

बीकानेर में एक और कोरोना मरीज की मौत, अब तक नौ…

विदित रहे कि संकट की इस घड़ी में भी जाम्भाणी साहित्य अकादमी बिकानेर ज़ूम एप के माध्यम से देश के विभिन्न स्थानों पर विराजमान कविगणों के विचारों तथा आमजन में गुरु जम्भेवर जी की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार हेतु प्रयासरत संस्था है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पृथ्वीसिंग बेनीवाल ने बताया कि प्रकृति का आदर करना मनुष्य जाति का परम कर्तव्य है इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचारों को रखते हुए वरिष्ठ साहित्यकार ओर हास्य कवि कृष्ण काकड़ ने सभी युवाओं को अपनी वाणी के माध्यम से सकारात्मक सोच के साथ साथ प्रकृति, पर्यावरण को बचाने की मुहिम हेतु प्रेरित किया।

राजस्‍थान में खत्‍म हो रहा हीट वेव का दौर, अब इन जिलों में प्री-मानसून…

काव्योत्सव के संयोजक डॉ कृष्णलाल जी बिश्नोई ने बताया कि युवा पीढ़ी पर्यावरण के प्रति सजग होने से पर्यावरण और प्रकृति मनुष्य के अनुकूल रहेगी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ हरिराम बिश्नोई ने बताया कि अकादमी के यह कार्यक्रम पांच दिवस तक चलेगा जिसमे अखिल भारतीय बिश्नोई कवि सम्मेलन, अखिल भारतीय सर्वसमाज कवि सम्मेलन, बीकानेरी कवि सम्मेलन का आयोजन भी इसी श्रंखला में प्रसारित होगा, अंतिम दिवस गुरु महाराज का जागरण भी ज़ूम ऐप के माध्यम से होगा।

बीकानेर में 22 जून को शहर के विभिन्‍न इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

इससे पहले युवा कवि सम्मेलन में देश के विभिन स्थानों से सम्मिलित होते हुए युवा कवियों ने ,प्रकृति,पर्यावरण, बारिश,संस्कार,नशा मुक्ति सम्बन्धी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई। अंत मे डॉ लालचंद और विकास बेनीवाल ने सभी वक्ताओं और श्रोताओं का आभार प्रकट किया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular