








बीकानेर abhayindia.com युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरुण व्यास द्वारा लगातार 26 दिन से “जनता रसोई” का संचालन जरूरतमन्दों में भोजन वितरण किया जा रहा है तथा प्रतिदिन 400 पैकेट का वितरण करते हुए अब तक करीब 10000 भोजन के पैकेट वितरित किये जा चुके है। इसी क्रम मे नाइट ड्यूटी पर तैनात सफाईकर्मियों को भी युवा नेता अरुण व्यास द्वारा विगत तीन से लगातार भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर व्यास ने बताया कि सफाईकर्मी कर्मवीर कोरोना योद्धा है एवं हमारा प्रयास है कि उन्हें घर के जैसा पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जावे एवं उन्हें भी महसूस करवाया जाए कि हम सभी उनके साथ खड़े है क्योंकि कोरोना की इस विपदा मैं संक्रमण को कम करने के लिए दिन रात उनके द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को माकूल रखने का प्रयास वास्तव मे काबिले तारीफ है।
इसलिए आगामी दिनों में भी उन्हें शुद्ध भोजन व पीने के पानी का वितरण का यह क्रम जारी रहेगा। वितरण में विकास चावरिया, नरनारायण स्वामी, योगेश बिस्सा, अनिरुद्ध पुरोहित, गर्वित व्यास, मुरली किराडू, राजा जोशी व अंशुमान पुरोहित आदि सक्रिय रहे।





