








बीकानेर Abhayindia.com अणुव्रत समिति के तत्वावधान में अर्हम् इंग्लिश अकादमी प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर अणुव्रत समिति बीकानेर के अध्यक्ष भंवर लाल गोलछा ने कहा कि पौधे ही हमारा प्राण है हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए । संस्था सचिव एवं अणुवृत समिति के परामर्शक सुरेंद्र कुमार डागा के अनुसार हर व्यक्ति को प्रत्येक अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए। ताकि हम शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।
भंवर लाल गोलछा ने कहा कि अणुवृत का अर्थ ही छोटे-छोटे नियमों का पालन करना है। कार्यक्रम में समिति के बाबूलाल महात्मा, धर्मेंद्र बागवान, प्रेम कांकरिया ने विचार रखें। संचालन छात्र विशाल डागा ने किया।
बीकानेर Abhayindia.com पब्लिक पार्क में पर्यटकों के लिए बनाए गए लिली पौंड में रविवार को हजारों की तादाद में मृत मछलियां मिली है। लिली पौंड के पानी में मछलियां मरने के कारण आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई। इससे राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। हलांकि मछलियों के मरने का कारण अभी पता नहीं चला है।

नगर विकास न्यास ने लिली पौंड को ठेके पर संचालित करने के लिए दे रखा है। वर्तमान में लिली पौंड परिसर में मरम्मत का कार्य भी चल रहा है।





